Header Ads

test
Breaking News
recent

Story of a poor and honest farmer- एक गरीब और ईमानदार किसान की कहानी

Story of a poor and honest farmer- एक गरीब और ईमानदार किसान की कहानी
Google images
हेलो दोस्तों आज हम जानेंगे एक गरीब और इमानदार किसान की कहानी के बारे में जो बहुत इमानदार और दयालू है। वाह किसान शेरपुर गांव में रहने वाला गरीब और ईमानदार किसान है। वह किसान मक्खन बनाकर लंदन शहर के बाजारों में बेचता था। वह किसान अपने कमाए हुए कुछ पैसों में से अपना घरेलू सामान बेकरी वाले से खरीद लेता था। और बेकरी वाला भी कभी-कभी बेन वाले के  पास मक्खन खरीद लेता था। एक बार बेकरी वाले ने सोचा कि हमें इस मक्खन के वजन की जांच करनी चाहिए ताकि मैं पैसे देकर मक्खन खरीद ता हूं वह मक्खन पूरी मात्रा में मिलता है या नहीं। फिर उसने मक्खन की जांच किया तब उसने देखा कि मक्खन 1 किलो में से कम था। बेकरी वाला फिर गुस्सा हो गया।


Story of a poor and honest farmer- एक गरीब और ईमानदार किसान की कहानी
Google images

और फिर बैकरी वाला बेल के खिलाफ कानून अदालत में कार्रवाई दर्ज कराई। और गरीब और इमानदार किसान  को अदालत में खींच लिया गया। किसान कहता रहा कि मैं निर्दोष हूं मैंने कभी भी किसी को धोखा नहीं दिया है। अगर कोई भी व्यक्ति उसकी बातों का विश्वास नहीं किया। और फिर उसपे कार्रवाई शुरू हो गई। इस केस के दौरान जज साहब ने किसान से पूछा कि क्या वह मक्खन का वजन बढ़ाने के लिए कोई उपाय का प्रयोग करते हो। तो फिर किसान ने जवाब दिया कि साहब मैं एक गरीब किसान हूं मेरे पास सही उपाय तो नहीं है। मगर मुझको एक तरकीप मालूम है। तो जज साहब ने पूछा कि तो आप मक्खन का वजन कैसे बढाते हो। आपके पास एक इकाई तो होनी ही चाहिए। तो किसान ने जवाब दिया कि साहब बेकरी वाले से कई दिन  पहले से बैकरी वाले के पास 1 किलो ब्रेड खरीदा था।

Story of a poor and honest farmer- एक गरीब और ईमानदार किसान की कहानी
Google images
रोज सुबह मैं जब ब्रेड का वजन तौलता था। तो मैं एक और ब्रेड का पैटिक रखता था। और दूसरी तरफ मक्खन डालता था। यह सुनकर जब साहब ने कहा कि ब्रेड अगर मक्खन के बराबर होती है। तो दोसी बेन वाला नहीं बल्कि ब्रेड वाला है। और फिर जज साहब ने ब्रेड का वजन तौलने का हुकुम दिया। और जब ब्रेड का वजन तौला तो ब्रेड 1 किलो से कम थी। जैसा कि वहां के किसानों ने बताया था। और फिर बेन वाले और गरीब ईमानदार किसान पर लगाए गए केसो की सजा ब्रेड वाले को मिल गई। और ईमानदार किसान को सम्मान और हर्ष उल्लास के साथ किसान को उसके घर भेज दिया गया। तो दोस्तों सच्ची ईमानदारी आपसे कुछ नहीं लेती है। मगर झूठ ईमानदारी सब कुछ लेती है। तो दोस्तों आपको यह कहानी जो अच्छी लगी हो तो इस कहानी के लिए एक फॉलो जरूर कर देना।

1 comment:

Powered by Blogger.